News

युवा कांग्रेस द्वारा चलाया गया मनरेगा बचाओ अभियान

नेता प्रतिपक्ष, विधायक सहित अन्य कॉग्रेसी नेता हुए शामिल

जांजगीर-चाम्पा। जिले में मनरेगा बचाओ अभियान के तहत जिला स्तरीय युवा कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के होटल मूर्त में संपन्न हुआ। मनरेगा बचाओ महापंचायत एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से युवाओं के अभिवावक छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी अमित सिंह पठानिया, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं जिला प्रभारी निखिलकांत साहू, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश, जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव योगेंद्र प्रताप सिंह (गौरव), गुलज़ार सिंह, जिला पंचायत सदस्य ज्योति कश्यप, धीरेन्द्र वाजपेयी, भगवन दास गढेवाल, रामविलास राठौर हरीश पाण्डेय, किशन सोनी रविन्द्र शर्मा, शास्वत धर दीवान, हर्षवर्धन सिंह, अविनाश साहू, अंकित सिंह सिसोदिया, सौरभ सिंह, बहादुर यादव, मितेश यादव भोलू, गगन गुरुद्वान, प्रतीक सिंह, आकाश सिंह, जयप्रकाश जायसवाल , संस्कार राठौर, राज सिंह, सत्येंद्र सूर्या, शाहरुख खान, अभिषेक सिंह, शुभंकर सिंह, गार्गी तिवारी, अंकित शर्मा, किशन बघेल, लिंकन रात्रे, विजय यादव एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए चरणदास महंत ने कहा कि आज युवा दिवस है और स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा के प्रतीक हैं। देश को आज युवाओं की सबसे अधिक आवश्यकता है और कांग्रेस पार्टी युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में युवाओं को अलग और सम्मानजनक स्थान दिया जाता है। डॉ. महंत ने अपने राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने भी युवा अवस्था में पार्टी के लिए लगातार संघर्ष किया है और युवाओं को संगठन से जुड़कर काम करने की प्रेरणा दी। वहीं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रही है। आने वाले समय में संगठन किस दिशा में कार्य करेगा, किस प्रकार आंदोलन और प्रदर्शन होंगे, इन सभी विषयों पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलाव मजदूरों और गरीबों के खिलाफ हैं। इसके विरोध में कांग्रेस और युवा कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। आकाश शर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मजदूर वर्ग, किसान वर्ग और जरूरतमंदों के साथ खड़ा है और न्याय की इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगा। सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने, आगामी रणनीति और मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

   सीएम का किया गया पुतला दहन
इसी दौरान जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर जेल भेजे जाने का आरोप लगाते हुए जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृत्व में बीटीआई चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी की स्थिति भी बनी।
Back to top button