News

सरस्वती सायकल योजना से बेटियों के शिक्षा की राह हुई आसान – राजकुमार साहू

शाउमावि सेमरा में छात्रों को किया निशुल्क सायकल वितरण

जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम सेमरा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नवमी के पात्र 31 छात्राओं को वितरण किया गया। वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभापति राजकुमार साहू उपस्थित थे, वही अन्य अथिति के रूप में पूर्व सभापति नरेन्द्र कौशिक, ग्राम पंचायत सेमरा सरपंच शिवेन्द्र सिंह, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष  रघुपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष  शिवगोपाल कश्यप उपस्थित थे। उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है, बल्कि इससे बेटियों की शिक्षा की राह आसान हुई है। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य जेपी साहू व ललित कुमार कश्यप ने महत्व पर प्रकाश डाला।  कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पीएन साहू व्याख्याता किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही स्टॉफ नम्रता दुबे, पीली हरवंश, पायश्वनी देवांगन, रेणुका गुप्ता, राघवेन्द्र शर्मा, पारसनाथ यादव, अशोक साहू, नरेश चौहान, शैलेंद्र कश्यप, मुकेश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र शर्मा ने किया।
Back to top button