News

प्रमाणित गेंहू बीज की गुणवत्ता पर किया गया जाँच

 जांजगीर-चाम्पा। कलेक्टर के निर्देशानुसार उपसंचालक कृषि जिला जांजगीर-चांपा के मार्गदर्शन में जांच हेतु जांच दल का गठन किया गया। जांच दल द्वारा  6 दिसम्बर को संबंधित कृषक से मुलाकात कर बीज परीक्षण किया गया एवं कृषक का बयान लिया गया। जांच के दौरान खबर में प्रकाशित गेंहू के दाने में 2 प्रतिशत नोक टुटा हुआ पाया गया। जो कि बीज प्रमाणीकरण के मानक स्तर का होना पाया गया इसके अतिरिक्त गेंहू की किस्म छत्तीसगढ़ गेंहू-04 मध्यम आकार के दाने होने के कारण कृषक समझ नहीं पाये। किसानों के द्वारा लिखित बयान में प्राप्त गेंहू बीज से संतुष्टि जाहिर किया गया। साथ ही जांच टीम के द्वारा विकासखंड में छ०ग० राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड खोखसा द्वारा भण्डारित शेष बीज का निरीक्षण कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, नवागढ़ में जाकर किया गया। जिसमें सही गुणवत्तायुक्त बीज पाया गया है।

Back to top button