News

वार्षिकोउत्सव के माध्यम से मंच में बच्चों को मिलती हैं सीखने का मौका – पाण्डेय

लोट्स पब्लिक स्कूल में वार्षिकोउत्सव का हुआ रंगारंग आयोजन

हरीश कुमार राठौर

जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय जांजगीर में संचालित लोट्स पब्लिक स्कूल में वार्षिकोउत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। वार्षिकोउत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला रघुराज प्रसाद पाण्डेय मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्द्धशासकीय विद्यालय संघ के अध्यक्ष मनोज पांडेय कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवीण पाण्डेय, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह मौजूद रही। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दिप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात स्कूल के संचालक प्रतीक गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद वार्षिकोउत्सव कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वार्षिकोउत्सव के माध्यम से मंच को सीखने को मिलता हैं और इसी मंच के माध्यम से आगे बड़े मंचो में अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलता हैं।मनोज पांडेय ने कहा कि हर कार्यक्रम की एक मंचीय गरिमा होता हैं, पालको को अपने बच्चों को मंच में देखने के लिये ललाहित होती हैं। उन्होंने उपस्थित पालको को कहा कि पारिमरी के टीचर माँ के दुलार बाद उन्हें अक्षर का पहला ज्ञान देते हैं, पालको के प्यार के बाद, किसी बच्चों को अगर कोई रोकता टोकता हैं, वह उसके हित में होता हैं। श्री पांडेय ने आगे कहा कि बच्चों को मोबाईल से दूरी बनाकर रखना चाहिए। बड़े बच्चों को मेट्रो में अ ही सिखाया ही जाता हैं, न कि कोई अलग से अक्षर। विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित प्रवीण पांडेय ने कहा कि अभी और पहले की शिक्षा में बहुत ही फर्क हैं। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि हम थोड़े स्कूली जीवन में चले जाए, एक कविता पाठ के माध्यम से उन्होंने बच्चों के हौसला भी बढ़ाया, आज बच्चों के साथ मातृ शक्ति हैं, जहां मातृ शक्ति हैं, वहां बच्चों के विकास में निररन्त उन्नति होगी। कार्यक्रम का संचालन बारी-बारी कृष्णु राठौर, अपर्णा पांडेय, आभा साव, दीक्षा देवांगन, तानिया बंजारे, गरिमा राठौर, दिशा चंद्रा, अनुपमा कौशल, अवनी साहू, दिव्यांजलि साहू, जान्हवी राठौर, प्रिया रात्रे, यश साहू, अवि शर्मा द्वारा किया गया।

Back to top button