News

सेवा सहकारी समिति खोखरा में हुआ धान खरीदी का शुभारंभ

अध्यक्ष ने धान बेचने आए किसानों का किया फूल मालाओं से स्वागत

जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खोखरा के सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के दौरान समिति के अध्यक्ष अजय राठौर ने धान बेचने पहुँचे किसानों का फूल, माला एवं श्रीफल से उनका स्वागत किया। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी 15 नवंबर, 2025 को शुरू हो गई है। यह खरीदी 31 जनवरी, 2026 तक चलेगी और इस दौरान किसानों को प्रति क्विंटल 3,100 की दर से भुगतान किया जाएगा। श्री राठौर ने आगे कहा कि जब से राज्य एवं केंद्र में भाजपा की सरकार आयी हैं, तब से गांव, जिला, प्रदेश सहित देशभर के किसानों सरकार के विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा हैं, जिससे किसान और मजबूत हो रहे हैं, अगर किसान मजबूत होंगे तभी देश, राज्य व जिला सहित गांव मजबूत होगा। इस दौरान सेवा सहकारी समिति खोखरा प्रबंधक बृजेश तिवारी, खरीदी प्रभारी नरेंद्र थवाईत, संतोष देवांगन, राजेश राठौर और धन्नू राठौर, अरुण राठौर, थानुराम राठौर सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

Back to top button