विधायक बालेश्वर साहू से मिलने जिला जेल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, कार्रवाई को बताया राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित
विधायक बालेश्वर साहू से मिलने जिला जेल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, कार्रवाई को बताया राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित
जांजगीर–चांपा जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात करने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जिला जेल जांजगीर पहुंचे। उन्होंने जेल में बंद विधायक से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान जिला जेल परिसर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी देखने को मिली।गौरतलब है कि विधायक बालेश्वर साहू को 42 लाख 78 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में थाना चांपा में दर्ज अपराध के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल भेजा गया है। मामला जमीन खरीदी-बिक्री और बैंक से राशि निकासी से जुड़ा हुआ बताया गया है।इस प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि बैंक से निकाली गई राशि के दस्तावेजों पर किए गए हस्ताक्षर फर्जी हैं। हालांकि, जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि शिकायतकर्ता की मां द्वारा बैंक से हरित राशि निकासी के दौरान हस्ताक्षर की पुष्टि स्वयं बैंक रिकॉर्ड में पाई गई है। इसके बावजूद शिकायतकर्ता द्वारा साजिशपूर्वक विधायक बालेश्वर साहू पर फर्जी तरीके से राशि हरण का आरोप लगाए जाने की बात सामने आ रही है।जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने पूरे मामले को राजनीतिक द्वेष और साजिश से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को प्रताड़ित करने की मंशा से एक निर्वाचित विधायक को धोखे में रखकर जेल भेजा गया है। महंत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जांच में कई तथ्य शिकायतकर्ता के आरोपों के विपरीत सामने आए हैं।नेता प्रतिपक्ष ने भरोसा जताते हुए कहा कि विधायक बालेश्वर साहू को बहुत जल्द जमानत मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि सत्र न्यायालय से राहत नहीं मिली, तो उच्च न्यायालय से निश्चित रूप से न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कानून और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा रखती है।इस दौरान जिला जेल परिसर में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, सक्ति कांग्रेस जिला अध्यक्ष
श्रीमती रश्मि गेवल, जांजगीर-चांपा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर विधायक बालेश्वर साहू के समर्थन में खड़े होने का संदेश दिया।पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है और आने वाले दिनों में यह मामला और अधिक राजनीतिक रूप ले सकता है।












