News

राशन वितरण ना होने की शिकायत पर जाँच के नाम पर केवल खानापूर्ति

सहायक खाद्य अधिकारी पर गलत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आरोप

सारँगगढ-बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ के ग्राम चिकनीडीह के उपभोक्ताओं की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही। उचित मूल्य दुकान चिकनीडीह आईडी क्रमांक 442007093 में माह सितंबर एवं अक्टूबर का मशीन में फिंगर प्रिंट लेने के बाद भी चावल वितरण नहीं किए जाने की शिकायत हुई थी जिस पर सहायक खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला द्वारा गलत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर पूरे प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर सबको गुमराह कर दिया है l सहायक खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को दिए गए जांच प्रतिवेदन में चिकनीडीह दुकान में नान से चावल प्राप्त नहीं होना बताया गया जबकि वास्तविकता ये है कि अमित शुक्ला के निर्देश पर नान से दिनांक 09/10/25 व 14/10/25 को दो बार नान से चावल भेजा गया  तथा वितरण ना होने की शिकायत होने पर शक्कर और सामान्य चावल हेतु राशि 30-10-2025 को जमा करवाकर दिनाक 31-10-2025 सहायक खाद्य अधिकारी ने तेज कुमार साहू प्लेसमेंट कर्मी नान से कहकर पुनः डीओ जारी करवा कर खाद्यान्न भिजवाया, परंतु दिनांक तक उक्त दुकान संचालक के द्वारा ई पीओएस मशीन पर माह अक्टूबर आबंटन के भेजे गए खाध्यन्न की प्राप्ति नहीं ली गई थी परंतु परिवहनकर्ता के पास मैन्युअल पंचनामा प्राप्ति थी जिससे ये साबित होता है की उक्त दुकान में समय पर चावल भेजा जा चुका था एवं चावल की अफरा तफरी कर चावल को बाजार में बेंच दिया था इसी मामले को दबाने के लिए सहायक खाद्य अधिकारी ने तेज कुमार साहू के कहने पर गलत जांच प्रतिवेदन बनाकर अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ एवम अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर दियाl जिससे इस पूरे मामले में कई वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नज़र आ रही है। वहीं दूसरी ओर एक प्लेसमेंट कर्मी के विरुद्ध कई शिकायतों जैसे उचित मूल्य दुकानों से अवैध उगाही किया जाना, राइस मिलर्स से अनाप शनाप वसूली कर लाटों की हेरा फेरी, गोदाम में आने वाले 580 बोरों के लॉट के बोरों को कम करके ऑनलाइन एंट्री कर शेष बोरों की अफरा तफरी कर देना, उचित मूल्य दुकान सरसिंवा के द्वारा माह मार्च में जमा की गई डीडी को उचित मूल्य दुकान बंडारी में ऑनलाइन चढ़ा देना ऐसी असंख्य शिकायतें और अनियमितता गोदाम में फैली हुई है जिसे नान के जिला प्रबंधक घनश्याम कश्यप नजरअंदाज करके मजे से मलाई खाते अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। नियम के बारे बात करें नान से चावल भेजे जाने पर तत्काल ई पीएसओ मशीन में उसकी प्राप्ति ली जानी होती है उसके बाद ही वितरण किया जा सकता है।राशन कार्ड धारियों का फ़िंगर प्रिंट लेने के तत्काल बाद उन्हें राशन प्रदान किया जाना होता है परंतु चिकनीडीह दुकान संचालक ने फ़िंगर प्रिंट लेकर उनके हिस्से का चावल गबन कर लिया। वितरण ना होने की शिकायत प्राप्त होने पर सबसे पहले दुकान में उपलब्ध स्टॉक की जाँच करना होता है साथ ही नान से ट्रक चालान और पंचनामा का मिलान किया जाता है।

     चावल अफरा तफरी की आशंका क्यों
सहायक खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला द्वारा बिना जाँच किए गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाना। उचित मूल्य दुकान चिकनीडीह का संचालन नान के प्लेसमेंट कर्मी तेजकुमार साहू द्वारा अपने सम्बन्धियों के साथ मिलकर किए जाने की बात उजागर होना। माह अक्टूबर में प्राप्त सामग्री का मैन्युअल पंचनामा होना परन्तु ई पीओएस मशीन में ऑनलाइन प्राप्ति ना लिया जाना ताकि चावल नहीं आया बोलकर चावल की अफरा तफरी की जा सके और इस महत्वपूर्ण तथ्य का जाँच प्रतिवेदन में जिक्र तक ना होना।
Back to top button