
रायपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। स्वास्थ्य विभाग सचिव अमित कटारिया ने 29 अगस्त को आदेश जारी कर सभी हड़ताली कर्मचारियों को तत्काल काम पर लौटने के निर्देश दिए थे।निर्देश के बावजूद ड्यूटी पर वापसी नहीं करने पर विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए 25 अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी हैं।विभाग ने संकेत दिया है कि शेष हड़ताली कर्मचारियों पर भी शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।











