जांजगीर चांपा

सरकार से पंचायत सचिव एक ओर सरकार से लड़ अपनी आरपार लड़ाई,दूसरी ओर जिला के दर्जनों से ज्यादा लापरवाह और विवादित सचिव पूरी में कर रहे मजे।

 

मालखरौदा/ जनपद पंचायत में पदस्थ हड़ताली सचिवों मे से दर्जन भर सचिवों द्वारा अपने धरना स्थल को छोड़कर पूरी यात्रा 8 अप्रैल से किए जाने वाला फोटो वायरल हो रहा है और ग्रामीण तरह-तरह की बातें कर रहे हैं ज्ञात हो कि 16 मार्च से छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आव्हान पर जिला सक्ती के जनपद पंचायत मालखरौदा में पदस्थ पंचायत सचिवों द्वारा भी हड़ताल किया जा रहा है इसी कड़ी में पता चला है कि हड़ताल को छोड़कर दर्जनभर से अधिक हड़ताली पंचायत सचिवों द्वारा जैजैपुर के जनप्रतिनिधि के साथ पुरी की यात्रा में देखें जा रहे हैं इस प्रकार हड़ताल को मजाक बना करके दूसरे प्रदेशों की यात्रा किए जा रहे हैं जिससे समझा जा सकता है कि पंचायत सचिव अपने हड़ताल के लिए कितने जिम्मेदार हैं यहां के संगठन प्रमुख द्वारा हड़ताल से नदारद रहने वाले इन सचिवों पर क्या कार्यवाही किया जाता है आने वाला समय ही बताएगा दूसरी ओर दूसरे ब्लॉक के पंचायत सचिवों द्वारा पूरे समय तक हड़ताल पर बैठे हुए नजर आते हैं यहां तक कि अपने निजी काम भी छोड़ रहे हैं ताकि उनका हड़ताल को मजबूती मिले और सरकार द्वारा उनकी मांगों मानकर उनका शासकीय करण किया जाए किया जाए किंतु यहां के अधिकांश पंचायत सचिवों द्वारा हड़ताल को अपनी जिम्मेदारी न समझ करके दूसरे अपने घर गृहस्थी की तरह सैर सपाटा करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे हैं जिससे समझा जा सकता है कि यहां के पंचायत सचिव अपने कर्तव्य के प्रति कितने जागरूक व जिम्मेदार हैं। इस तरह के लापरवाही से खुद के पैर में कुल्हाड़ी मारने के काम कर रहे जबकि पूर्व में कुछ चेहरा संगठन में विवाद कर पहले चर्चित रहा है। जिस कारण संगठन कमजोर हो रहा। जबकि जिला अध्यक्ष द्वारा हड़ताल में शत प्रतिशत उपस्थिति देने नोटिस अनुपस्थित रहने वालो के ऊपर संगठन कार्यवाही करेगा बाऊजूद इस तरह की लापरवाही से क्या दिखाना चाह रहे हैं।

 

अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ शक्ति शत्रुघ्न साहू ने बताया कि अगर वे संगठन को जानकारी दिए बगैर पूरी यात्रा कर रहे हैं तो इसके बारे में नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा जाएगा

Back to top button