Newsजांजगीर चांपा

रक्षाबंधन पर सांसद कमलेश जांगड़े ने पीएम मोदी को बांधी राखी, दी लंबी उम्र की शुभकामनाएं

जांजगीर-चांपा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते का सम्मान निभाया। 8 अगस्त को आयोजित इस खास मौके पर सांसद जांगड़े ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ, दीर्घायु और देश की सेवा में निरंतर सक्रिय रहने की कामना की।सांसद जांगड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की करोड़ों बहनों के लिए एक सच्चे अभिभावक और संरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। उनके नेतृत्व में देश लगातार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है और बहनों की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, राखी बांधने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी सांसद कमलेश जांगड़े के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सांसद ने क्षेत्र की जनता को भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए आपसी प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश दिया।

Back to top button