Thursday, April 18, 2024
Homeसक्तीअब नशा करने और कराने वालों को सबक देने हाथों में डंडा...

अब नशा करने और कराने वालों को सबक देने हाथों में डंडा लिए  नशा कर बच्चे न बिगड़ें पहरा दे रहीं अमेराडीह गांव की महिलाएं।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज सक्ति ।

सक्ती जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अमेराडीह की महिलाओं ने शराब,सट्टा,जुआ व अन्य आपराधिक काम करने वाले लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.समिति बनाकर रोजाना गली-मोहल्ले में हाथ मे डंडा लिए घूम-घूमकर लोगों को नशा एवं अवैध शराब की बिक्री नही करने की हिदायत दी जा रही है

 

स्कूली बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस गांव की महिलाओं ने यह कदम उठाया है.आधुनिक दौर में स्कूली बच्चे खाली समय में सट्टा,ताश,नशापान करते नजर आते हैं.वहीं कई बच्चे तो शराब पीने के आदि हो गए हैं.जिससे शिक्षा का स्तर व भविष्य दोनो बर्बाद हो रहा है.स्कूली बच्चों का भविष्य ना बिगड़े इसलिए महिलाएं यह प्रयास कर रही है।

 

पिछले तीन महीनों से गांव की निगरानी कर रहीं है महिलाएं.जिसमे अब तक 60-70 महिलाएं शामिल होकर यह काम कर रही है.रात में गश्त के दौरान सभी महिला एक साथ झुंड में हाथ मे डंडे लिए गांव की निगरानी कर रही है.जिससे असामाजिक तत्वों में डर पैदा हो रहा है।

 

रात में जहां पुरुष अकेले घूमने से डरते हैं.वहीं आज की स्थिति में महिलाओं की रात में गश्त करना सांहस की बात है. महिलाओं द्वारा उठाए गए इस कदम से निश्चित रूप से समाज में एक नया संदेश जाएगा.

 

,,,मालखरौदा पुलिस इन ग्रामीण महिलाओं के साथ है आवश्यकता पढ़ने पर तत्काल हम टीम सहित पहुँचते है.जरूरत पढ़ने पर कार्यवाही भी करते है.जिसे पहले से अब गांव में काफी सुधार भी देखने को मिल रहा है.,,,

ललित चन्द्रा,थाना प्रभारी मालखरौदा।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular