हाईस्कूल मैदान में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 11 दिसंबर से
जिला क्रिकेट संघ एवं फाइटर क्रिकेट क्लब द्वारा कराया जा रहा आयोजन

हरीश कुमार राठौर
प्रथम पुरस्कार एक लाख एवं द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा
जांजगीर-चाम्पा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला क्रिकेट संघ एवं फाइटर क्रिकेट क्लब जांजगीर द्वारा जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में राज्य स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 दिसम्बर से किया जा रहा हैं, जिसकी तैयारी में आयोजन टीम जुटे हुए हैं, प्रतियोगिता के लिए हाई स्कूल मैदान को बृहद रूप से तैयार किया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों को मैच खेलने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। राज्य स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के संरक्षक है कलेक्टर जांजगीर चाम्पा, पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला एवं विद्युत विभाग जांजगीर के सानिध्य में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये एवं ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपये एवं ट्राफी डीबी वेंचर्स धीरेंद्र बाजपेयी ग्रुप दद्वारा प्रदान किया जायेगा। तीसरा पुरस्कार 21 हजार रुपए एवं ट्रॉफी स्मृति शेष राजू यादव के स्मृति में बरातू यादव द्वारा प्रदान किया जाएगा, वही मैन ऑफ द सीरीज 11 हजार रुपए एवं ट्रॉफी स्मृति शेष उत्तम तिवारी के स्मृति में उज्जवल तिवारी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सभी मैच के मैन ऑफ द मैच स्मृति शेष रामशरण सिंह खरसन (अवरीद) के स्मृति में बुद्धिमान सिंह द्वारा प्रदान किया जाएगा। वहीं हैट्रिक छक्का, हैट्रिक चौका, हैट्रिक विकेट पर 201 रुपए संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर लोकेंद्र कश्यप द्वारा प्रदान किया जाएगा। शतक पर 1100 क्वाटर फाइनल से लागू होगा। बेस्ट बालर, बेस्टमेन, फील्डर, कीपर, दर्शक, बेस्ट अनुशासित टीम स्व. नारायण सिंह राठौर की स्मृति में अजय सिंह राठौर द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिला क्रिकेट संघ एवं फाइटर क्लब जांजगीर ने राज्य स्तरीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता में टीमों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की हैं।












