नवमनोंनित सदस्य इंजी. मंजूषा पाटले ने हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान का किया निरीक्षण
साफ–सफाई सहित अन्य कमियों पर सुधार के दिए निर्देश


जांजगीर-चाम्पा। भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित की प्रबंधन समिति सदस्य इंजीनियर मंजुषा पाटले ने बुधवार को संस्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन की गंभीर स्थिति पर चिंता जताते हुए साफ–सफाई, शौचालय व्यवस्था और रखरखाव में लापरवाही की ओर ध्यान दिलाया श्री मति इंजिनियर मंजुषा पाटले ने प्राचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि संस्थान में पढ़ने वाले छात्र–छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, ताकि भविष्य में यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं को किसी तरह की परेशानी न हो और राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने संस्थान के व्यापक प्रचार–प्रसार की भी आवश्यकता जताई, ताकि अधिक विद्यार्थी यहां नामांकन ले सकें। चाम्पा स्थित यह संस्थान प्रदेश का इकलौता हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान है। जांजगीर–चांपा जिले में देवांगन समाज और हथकरघा बुनकरों की बहुलता होने के कारण यह संस्थान क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां जांजगीर–चांपा के साथ बस्तर, राजनांदगांव, धमतरी और कोरबा जिलों के बुनकर नई डिजाइन, नई तकनीक और आधुनिक टेक्सटाइल प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर रोजगार के अवसर पा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान नवमनोनित सदस्य गजानंद ध्रुव, संस्थान में पदस्थ प्राचार्य सौरभ सिंह ठाकुर, बिहारी लाल पटेल, श्रद्धा द्विवेदी, जयंती देवांगन, एकता सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।











