जांजगीर चांपा
विधायक शेषराज ने किए राम कथा श्रवण

विधायक शेषराज ने किए राम कथा श्रवण
पामगढ़। क्षेत्रीय विधायक शेषराज हरवंश ने ग्राम डोंगाकोहरौद की अखंड नवधा रामायण में पहुंचकर रामकथा श्रवण किए । इस दौरान उन्होंने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की वहीं उन्होंने मानस समिति एवं ग्रामवासीयों की मांग पर सामुदायिक मंच बनाए जाने की घोषणा की । इस अवसर पर देवकुमार पाण्डेय जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, नीरज खूंटे जिलाध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज , गांव के कांग्रेस कार्यकर्त्ता घनश्याम साहू, होरीलाल कश्यप , दशरथ धीवर, जोहन पटवा, रामलाल धीवर, पत्रकार राजकुमार श्रीवास, अखंड नवधा रामायण समिती के अध्यक्ष पीएल कौशिक,अश्वनी श्रीवास सहित बड़ी संख्या में मानस प्रेमी उपस्थित थे ।












