वेतन विसंगति दूर करने विधायक ब्यास ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने तथा क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने के लिए जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा हैै। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष हरीश गोपाल ने विधायक ब्यास कश्यप को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने ब्यास कश्यप को अवगत कराया कि वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने तथा शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने की घोषणा की थी, किन्तु सरकार बने आज 02 वर्ष का समय व्यतीत हो चुका है, अपने घोषणा पत्र में किये गये वादे को आज तक सरकार अमली जामा नही पहना सकी है। इससे प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षकों में घोर निराशा है। जिलाध्यक्ष हरीश गोपाल ने बताया कि संघ के प्रांतीय निर्देश पर क्षेत्रीय विधायक एवं सांसदों को ज्ञापन सौंप कर मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का समर्थन लिया जा रहा है। जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने उनकी मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिक्षकों की मांगों को पूरा करने के लिए पत्र लिखा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष हरीश गोपाल सहित प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने विधायक ब्यास कश्यप के प्रति आभार प्रकट किया। विधायक ब्यास कश्यप से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से श्रीमती उमा पांडे, मधु कारकेल, हरीश गोपाल, दिनेश तिवारी, दिलीप भारती, शशिकांत पांडे, विवेक राठौर, आशीष सिंह, प्रमित सिंह, रामेश्वर आदित्य, धीरेन्द्र राठौर, हृदय राठौर, दीपक यादव, हरनारायण यादव, सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे।












