Newsजांजगीर चांपा

विधायक ब्यास कश्यप ने किया सी.सी.रोड का भूमिपूजन


जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने ग्राम धनेली में बनने वाले सी.सी.रोड का भूमिपूजन किया। सी.सी.सी. रोड निर्माण के लिए उन्होंने अपने विधायक निधि से 7 लाख रूपये राशि की स्वीकृति प्रदान की थी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा विधानसभा के कई गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं में पिछड़े हुए है। ग्राम विकास के लिए सड़क, बिजली एवं पानी का समुचित व्यवस्था होना आवश्यक है। गांव में पक्की सड़क का निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सुविधा तो होती ही है, उनके समय का भी बचत होता है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर एक छतदार चबूतरा का निर्माण कराने की घोषणा भी की। भूमि पूजन के इस अवसर पर ग्राम के सरपंच, उप सरपंच एवं पंचगण, दिनेश राठौर, दिनेश पांडे, मोतीलाल पटेल, अरमान खान, जीतेन्द्र दिनकर, सहित गांव के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Back to top button