चांपा थाना में पदस्थ आरक्षक के संरक्षण में हो रहा नशा सहित कई तरह के अवैध कारोबार।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
गत दिनो चांपा थाना क्षेत्र में हुआ नशीली दवाई पर छापा मार कार्यवाही में एक कांग्रेसी नेता के रिश्तेदार के पकड़े जाने पर क्षेत्र में पुलिस की वाहवाही हो रही तो दूसरी ओर मुख्य आरोपी को बचाने और फरार कराने पुलिस पर आरोप भी लग रहा चांपा थाने में पदस्थ थाना में एक आरक्षक थाना प्रभारी के नाक के नीचे हो हरकत का प्रभारी को भनक तक नहीं और क्षेत्र भर में चर्चा का विषय बना हुआ है इस कारण थाने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं,चांपा थाना क्षेत्र के गांव सिवनी,कुरदा,कोसमंदा,बालपुर व अन्य गांव सहित आसपास में अवैध कारोबार करने वाले से हर महीना मोटी रकम वसूली कर संरक्षण दे रहे हैं अलग-अलग कार्य के अलग-अलग रेट तय कर किया जा रहा वसुली जिसके कारण ढाबा सहित कई जगह नशे की कारोबार धड़ल्ले से अवैध कबाड़ी की दुकान संचालित करने वाले कारोबारी खूब फल फूल रहे है ढाबा 13 हजार, कबाड़ीयो से 5 हजार, नशीली दवाई बेचने वाली मेडिकलशॉप और अवैध नशीली मादक पदार्थ कारोबारियों से 9 हजार रूपए,कच्ची महुआ शराब एवं अवैध शराब बेचने वाले कोंचियो से 5से 10हजार रूपए प्रति माह की वसुली की जा रही है जिसके कारण थाना की नाम धूमिल हो रहा है क्षेत्र में जिस कारण पुलिसिया कार्यवाही पर से भरोसा उठ रहा है अवैध महुआ शराब,देशी विदेशी मंदिरा की करोबार,नशीली मादक पदार्थ कबाड़ी में चोरी की सामान को खपाने की धंधा हर गांव में खूब चल रहा है और कार्यवाही ना के बराबर है जिम्मेदार नागरिक और जनप्रतिनिधि भी मौन साधे हुए। नशे की कारोबार बढ़ने से युवा वर्ग नशे की आगोश में डूब कर कई अपराधिक कार्य कर रहे है और अपना भविष्य को बर्बाद करने तुले है।












