News

मण्डी चौक का नाम होगा अब मां मनका दाई चौक

ग्राम सरपंच द्वारा पंचायत में किया गया प्रस्ताव पारित
जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय जांजगीर के समीपस्थ ग्राम पंचायत खोखरा के वार्ड क्रमांक 20 कृषि उपज मंडी स्थित चौक का मां मनका दाई चौक के नाम से जाना जाएगा। इसका पंचायत द्वारा बकायदा प्रस्ताव पारित किया गया है। ज्ञात हो कि
जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम पंचायत खोखरा में मां मनका दाई का मंदिर स्थित है जो
जिले का प्रसिद्ध धार्मिक आस्था का केन्द्र है। सरपंच श्रीमती दुर्गा अजय राठौर एवं पंचों द्वारा चौक का नामकरण के लिए प्रस्ताव पंचायत की बैठक में की गई है। जिला मुख्यालय जांजगीर के कृषि उपज मंडी कार्यालय के पास स्थित खोखरा पहुंच मार्ग चौक का नाम मां मनका दाई चौक के नाम से करने की मांग मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई है। इसे लेकर कलेक्टर को मां मनका दाई मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। विदित हो कि वर्तमान सरपंच दुर्गा अजय राठौर ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि जिला मुख्यालय के जांजगीर के अंतिम छोर जिसे अब तक मंडी चौक, केरा सहित अन्य नामों से जाना जाता था, लेकिन अब इस स्थान को हमारी आराध्या माता माँ मनका दाई चौक के नाम से जाना जायेगा।
Back to top button