जांजगीर चांपा

मुलमुला क्षेत्र में जुआ और अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई

मुलमुला क्षेत्र में जुआ और अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई

दीपावली सीजन के मद्देनज़र जिले में जुआ और अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में मुलमुला क्षेत्र के नारियारा गांव में छापेमारी कर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से नगदी 7,000 रुपये और 52 पत्ती ताश बरामद की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को अवैध कच्ची महुआ शराब बेचते हुए पकड़ा, जिसके पास से 6 लीटर शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार जुआरियों में —

1️⃣ रामगोपाल राठौर (54 वर्ष)

2️⃣ कमलेश राठौर (48 वर्ष)

3️⃣ ध्रुव बरेठ (48 वर्ष)

4️⃣ संतोष कुमार राठौर (39 वर्ष)

5️⃣ कृष्ण कुमार साहू — सभी निवासी ग्राम नारियारा, थाना मुलमुला — शामिल हैं।

 

अवैध शराब बिक्री में पकड़े गए आरोपी की पहचान गणेश कुमार (21 वर्ष), निवासी सवरिया डेरा, मुलमुला के रूप में हुई है।

 

Back to top button