News

भगवान शिव ही परम सत्य और ब्रह्मांड के आधार – राजकुमार साहू 

महंत में चल रहे शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ एवं रुद्राभिषेक में शामिल हुए सभापति

हरीश कुमार राठौर

जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम महंत में रामाधार राठौर के निवास में चल रहे शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ एवं रुद्राभिषेक में 9 जनवरी को जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभापति एवं भाजपा युवा नेता राजकुमार साहू कथा श्रवण के लिए शामिल हुए। सभापति श्री साहू ने भगवान शिव जी की पूजा अर्चना कर व्यासपीठ पर विराजित पंडित बुद्धेश्वर तिवारी से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिवपुराण में बताया गया है कि भगवान शिव ही परम सत्य और ब्रह्मांड के आधार हैं। इसकी कथा सुनने से मनुष्य के पापों का नाश होता है और अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसमें पंचाक्षर मंत्र (ॐ नमः शिवाय) की महिमा, रुद्राक्ष धारण करने के लाभ और भस्म के महत्व को समझाया गया है। इस अवसर पर मुख्य यजमान रामाधार राठौर,श्रीमती मांडवी राठौर, कुंदन राठौर, प्रकाश राठौर, मुकेश राठौर, चंद्रकला राठौर, पूजा राठौर, ज्योति राठौर, बृंदावन सिंह, पूर्व जनपद सदस्य राजेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

Back to top button