News

भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय के प्रयास से जसवित माथुर को मिलेगी एक नयी जिंदगी

बोन मेरू ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजनांतर्गत मिली15 लाख की स्वीकृति

हरीश कुमार राठौर

जांजगीर-चाम्पा। भाजपा नेता इंजीनियर रवि पाण्डेय के प्रयासों से शारदा विहार कोरबा निवासी 4 वर्षीय बालक जसवित माथुर के बोन मेरू ट्रांसप्लांट के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजनांतर्गत 15 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। अब जल्द ही बालक जसवित माथुर का सर्जरी एसआरसीसी चिल्ड्रेन्स हास्पिटल मुंबई महाराष्ट्र मे होगा और वह भी अन्य बच्चों की तरह जीवन यापन कर सकेगा। ज्ञात हो कि जसवित माथुर पिता जीतू माथुर 4 वर्ष शारदा विहार कोरबा मे निवास करता है चिकित्सकीय जांच के बाद पता चला की इसका एकमात्र उपाय बोन मेरो ट्रांस प्लांट है। जसवित के बड़े पिताजी विक्की माथुर नैला निवासी गोपाल गोयल के साथ इंजी रवि पाण्डेय से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया और बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से इलाज मे होने वाली समस्या की जानकारी दी। इंजीनियर पाण्डेय ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत राशि प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निवेदन किया और साथ ही पीड़ित बच्चे के अभिभावक को संबंधित हॉस्पिटल से सर्जरी का स्टीमेट लाने को कहा। विधिवत प्रक्रिया पूर्ण करवाने मे इंजी. पाण्डेय ने माथुर परिवार की मदद किया। अंततः बोन मेरू ट्रांसप्लांट सर्जरी हेतु 15 लाख की राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई। पीड़ित बच्चे के बडे़ पिताजी इंजी. रवि पाण्डेय का आभार व्यक्त करने उनके जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे। इंजीनियर पाण्डेय ने विक्की माथुर को कहा कि यह कार्य मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदन शीलता और बालक के भाग्य से ही संभव हुआ है। ज्ञात हो कि इंजी. पाण्डेय पूर्व मे भी कई पीड़ित लोगों के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ दिला चुके है।

Back to top button