News

कैलेंडर विमोचन के माध्यम से आप सभी से हो रहा परिचय – रजनी साहू

जिला सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के वार्षिक कैलेंडर का उपाध्यक्ष ने किया विमोचन

हरीश कुमार राठौर/कैलाश कश्यप

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ जिला सहकारी बैंक कर्मचारी संघ बिलासपुर का वार्षिक कैलेंडर व डायरी का विमोचन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जांजगीर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर (छ.ग.) के नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा उपाध्यक्ष नियुक्त के बाद मेरा पहला अवसर हैं, इस कलेंडर का विमोचन के माध्यम से आप सभी से एक परिचय हो रहा हैं, कलेंडर विमोचन होने की सभी बैंक के अधिकारी-कमर्चारियों को बधाई। कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर (छ.ग.) प्रभात मिश्रा ने बैंक कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए पूरी लगन के साथ किसानों के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किये। इसके पूर्व जिला नोडल अधिकारी अमित साहू ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर सभी अतिथियों का स्वागत किये। विमोचन कार्यक्रम में पधारे यूनियन के अध्यक्ष भागवत साहू ने भी उपस्थित लोगो को बधाई दिये। कार्यक्रम का संचालन चाम्पा शाखा के बैंक सुरवाईजर संतोष सोनी ने किया व आभार व्यक्त जिला नोडल अधिकारी अमित साहू ने किया। कलेंडर विमोचन कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी घनश्याम तिवारी, शाखा प्रबंधक रेशमलाल तिवारी, अभिमन्यु राठौर, गोविंद मिश्रा, सुपरवाईजर भानुप्रताप कौशिक, आशुतोष तिवारी, रोपेश्वर कश्यप, दुर्गेश जायसवाल, पुष्पलता राठौर, अभिषेक साहू, शेखर साहू, प्रांशु राठौर, अमन राजपूत, लेखराम यादव, नीलाम्बर विश्वकर्मा सहित बैंक के अन्य कमर्चारी मौजूद रहे।

Back to top button