News

छात्र छात्राओं का विकास ही शिक्षकों का मुख्य लक्ष्य…कुमुदिनी द्विवेदी।

जाज्वल्य न्यूज़:: जांजगीर चांपा::विगत दिनों लायंस स्कूल चाम्पा में बम्हनीडीह विकास स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विकासखंड के सभी शैक्षिक समन्यवक प्रधान पाठक प्राथमिक व मिडिल पी एल सी प्रभारी व शिक्षाविद उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चाम्पा कुमुदिनी द्विवेदी ने सभी शिक्षकों को शिक्षा में सुधार के लिये लगातार प्रयास करने शिक्षा में नवाचार लाने व छात्र छात्राओं के विकास के लिए प्रयास करने के लिये सभी को प्रोत्साहित व मार्गदर्शित किया। बम्हनीडीह के बी ई ओ कमल कपूर बंजारे ने विद्यालय में बेहतर वातावरण शिक्षा गुणवत्ता व अनुशासन पर जोर दिया। कार्यक्रम में बी आर सी हीरेन्द्र बेहार ने नवाजतन प्रथम एडुकेशन अंगना में शिक्षा व शैक्षिक सुधार के लिये कार्य करने पर बल दिया। हिमांशु मिश्रा ने विद्यार्थियों की उन्नति व प्रगति के लिये सभी शिक्षकों को लगातार प्रयास करने विद्यालय में खेल कार्यक्रम पर्यावरण सांस्कृतिक कार्यक्रम व परीक्षा के आयोजन के लिये महत्वपूर्ण सुझाव देकर सबको मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर दीपिका रोज किंडो तम्बोली मेम गोपेश साहू महेश चंद्रा डाइट ने भी सभी शिक्षकों को बेहतर अध्यापन के लिए आवश्यक सुझाव दिए।शरद चतुर्वेदी गुलजार बरेठ माखन राठौर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति व नवाचार पर विचार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर राठौर व आभार प्रदर्शन गोपेश्वर कहरा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज तम्बोली प्रितेश फ्रेंकलिन रामाधार कंवर दिनेश शर्मा परमेश्वर स्वर्णकार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Back to top button