जांजगीर चांपा
Trending

लापरवाह को फटकार

जांजगीर सोमवार को पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) सेजेस क्र.1 जांजगीर का एपीसी एवं पीएमश्री प्रभारी हेमलता शर्मा ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, शिक्षकों की डेली डायरी, कक्षा अध्यापन, मध्यान्ह भोजन और लाइब्रेरी का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित भृत्य लक्ष्मण जती को घर से बुलवाकर फटकार लगाई गई। वहीं कक्षा में मोबाइल पर व्यस्त पाए गए विज्ञान शिक्षक को भी समझाइश दी गई।शर्मा ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि पीएमश्री स्कूलों को मॉडल स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, इसलिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अनुशासन बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद बच्चों के संज्ञानात्मक विकास के साथ उन्हें कुशल और जिम्मेदार नागरिक बनाना है।बीआरसी ऋषिकान्ता राठौर ने कहा कि पीएमश्री स्कूलों की गरिमा व प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। हालांकि कुछ शिक्षकों की कमी है, जिसे दूर करने प्रयास किए जाएंगे।निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य बैशाखी परिया, एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी, प्रधानपाठक प्राची पांडेय, आकांक्षा पांडेय सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

 

Back to top button