News

सीआईएसएफ की ट्रेनिंग कर लौटे जवान का भव्य स्वागत

वंदे मातरम् के जयघोष से गूँजा जांजगीर-नैला स्टेशन परिसर

जांजगीर-चाम्पा। सीआईएसएफ की ट्रेनिंग कर लौटे जवान का भव्य स्वागत, वंदे मातरम् के जयघोष से गूँजा स्टेशन परिसर नैला थाना क्षेत्र के अमन पांडेय, निवासी सिवनी, सीआईएसएफ की ट्रेनिंग पूरी कर शुक्रवार को जब घर लौटे, तो स्टेशन प्रांगण में उनका भव्य स्वागत किया गया। जवान के आगमन पर पूरे क्षेत्र में उत्साह देखते ही बना। स्टेशन परिसर वंदे मातरम्’ के जयघोष से गूँज उठा। जवान के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में उनका दोस्त उपस्थित रहे। तुषार राठौर, प्रियांशु राठौर, जतिन राठौर, संस्कार राठौर, अमन राठौर, सिद्धार्थ राठौर, शिवम पटेल, शिवम तिवारी, सूर्या राठौर, अंकित राठौर अभय राठौर, मॉन्टी राठौर, प्रशांत राठौर, हर्ष देवांगन, राकेश चौहान, संतोष बरेठ, विमल पांडेय, पप्पी राठौर, शैलेंद्र पांडेय, महेंद्र पांडेय, कार्तिकेश्वर पांडेय सहित कई ग्रामीण स्वागत के लिए मौजूद रहे। प्रवेश द्वार के पास सीआईएसएफ जवान का फूल-मालाओं से स्वागत कर गांववासियों ने गर्व व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि अमन पांडेय ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है और युवाओं को प्रेरणा देने का काम किया है।

Back to top button