जांजगीर चांपा

सरकार की रोका छेका अभियान महज दिखावा, तिलईं गौठान से 300मीटर की दूरी में सड़क पर मिले आधा दर्जन से ज्यादा मृत अवस्था में गौ वंश। 

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

सरकार एक ओर करोड़ों रुपया लगाकर गायों के नाम से ढिंढोरा पीट रहे हैं दूसरी ओर गौठान में गायों के संरक्षण की छोड़ सारी गतिविधियां जोरों पर चल रही है यह बात किसी से छिपी नहीं की गौठान सरकार की वसूली मात्रा केंद्र बनकर रह गया है,

बीती रात आज गौठान ग्राम तिलाई में एनएच में एक साथ 7 से 8 गाय मृत अवस्था में पड़ी है आखिर इसके जिम्मेदार कौन है वही आंख मूंदकर तेज रफ्तार से टेलर हाईवा की ठोकर से गोवंश की हत्या होती रहीं है और आज भी कुछ इस तरह की घटना घट गई जहां गोवंश की हत्या हुई वहां से महज 100 से 200 मीटर की दूरी में दिखावा के लिए जोरदार का गौठान बनी हुई है जबकि गौठान ग्राम तिलई में इस तरह की घटना ने सब को झकझोर दिया वही गौठान की जिम्मेदार सदस्यों और गोवंश मालिक इसके जिम्मेदार है क्योंकि वह ना अपनी गायों को घर में बांध कर रख रहे ना गौठान में पहुंचा रहा है ऐसे में दर्जनों गाय रोज इस तरह हादसे के शिकार हो रहे हैं समय रहते यदि कोई बड़ी कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में इस तरह की घटना और भी बढ़ते जाएगा सरकार सहित ग्रामीण किसान भी इस तरह की घुटने रोकने किसी को रोकने दिलचस्पी नहीं दिखा रहें है।

Back to top button