News

महाकाली संगठन द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण 

स्व. चंद्रिका गुरुजी के प्राकट्य दिवस पर किया गया आयोजन

हरीश कुमार राठौर
जांजगीर-चाम्पा। ब्रह्मलीन स्व. चंद्रिका गुरुजी के प्राकट्य दिवस के अवसर पर महाकाली संगठन द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ परीक्षण एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन वृद्धा आश्रम एवं मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय, खोखरा माँ मनका दाई मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अभ्यागत के रूप में उपस्थित राठौर क्षत्रिय समाज के प्रदेश संयोजक केदार राठौर मौजूद रहे। इस दौरान श्री राठौर ने कहा कि यह पुनीत कार्य प्रेरणादाई है, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के संरक्षक माँ काली उपासक सनत गुरुजी ने कहा ब्रह्मलीन बाबूजी चंद्रिका गुरुजी के  दिखाए हुए  सद्मार्ग पर चलकर जीवन जीने की एक प्रयास है नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी भाव पर यह जीवन समर्पित है और मानव सेवा का कार्य करते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि रितेश राठौर ने भी संबोधित किया तथा महाकाली संगठन के संस्थापक एवं संगठन प्रमुख डॉ. सार्थक राठौर ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। चिकित्सकीय जांच के लिए प्रमुख रूप से  महाकाली संगठन के संस्थापक एवं संगठन प्रमुख डॉ.सार्थक राठौर (मेडिसिन विभाग), डॉ. पारुल राठौर (जनरल फिजिशियन), डॉ. समीक्षा राठौर (आयुर्वेद एवं पंचकर्म विशेषज्ञ,केरल) ने अपनी सेवा दी साथ ही बुजुर्गों को शाल एवं बच्चों को स्टडी कीट वितरण के साथ सभी को भोजन कराया गया। कार्यक्रम में खोखरा के सरपंच दुर्गा अजय राठौर, अखिलेश राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, राजेश्वर तिवारी, राजेश राठौर,विवेक राठौर, शरद राठौर, शुभम राठौर एवं व्यवस्थापक में संगठन के प्रदेश महामंत्री शक्ति साहू, प्रदेश प्रभारी सोशल मीडिया प्रथम राठौर, जिलाध्यक्ष लेखराम देवांगन, युगल केडिया, सागर सिंघानिया,देवेंद्र देवांगन,पारस राठौर,सिद्धार्थ राठौर, सीमांक राठौर, मुकेश कौशिक, संकल्प राठौर निखिल यादव,आशीष राठौर, बिट्टू राठौर, वैभव, आराध्य, सूर्यांश, अवि राठौर,लक्ष्मी साहू और भी सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता अवधेश राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किए।
           ये सब हुआ निःशुल्क जाँच
शिविर में प्रत्येक व्यक्ति का सीबीसी, एलएफटी, आरएफटी, लिपिड प्रोफाइल, आरबीएस, सीरम कैल्शियम, सीरम यूरिक एसिड, सीरम इलेक्ट्रोलाइट और एचबीए वन सी रक्त जांच किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से साईं पैथो लैब के संचालक मनोज बरेठ एवं पैथोलॉजी से प्रदीप साहू का विशेष सहभागिता रही।
Back to top button