उत्कृष्ट शिक्षक वार्षिक पुरस्कार समारोह का किया गया आयोजन
हरिराम गट्टानी मेमोरियल जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

जांजगीर-चाम्पा।जांजगीर स्थित हरिराम गट्टानी मेमोरियल जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल में 7 नवंबर दिन शनिवार ज्योतिर्मय सहोदय सीबीएसई एजुकेशनल समिति द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हरिराम गट्टानी मेमोरियल जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल जांजगीर की प्राचार्या श्रीमती गुरमीत कौर धनजल मैम के आतिथ्य में सहोदय एजुकेशनल समिति के अध्यक्ष सुमंतो बिस्वास ( एन. पी. एस स्कूल गोपाल नगर) के अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस मौके पर सहोदय एजुकेशनल समिति की सेक्रेटरी (ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल) प्रिंसिपल सोनाली सिंह, सीबीएसई जांजगीर-चाम्पा जिले की सिटी कोऑर्डिनेटर (डीपीएस) चांपा की प्रिंसिपल कल्पना सिंह, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रिंसिपल संतोष कुमार शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मां की वंदना की गई। कार्यक्रम में अघोर विद्यापीठ, नबोको पब्लिक स्कूल ,ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, चंद्रहासिनी विद्यापीठ, गोल्डन पब्लिक स्कूल खैरताल,संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी सक्ति, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जांजगीर, डीपीएस पब्लिक स्कूल चांपा, एलबीएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल बलौदा के मनोनीत शिक्षक शिक्षिकाओं को मोमेंटो व सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। उपस्थित प्रिंसिपल ने सहोदय ग्रुप की बैठक में संपूर्ण शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को समृद्ध, सशक्त और प्रबुद्ध करने के उद्देश्य से आशावादी और व्यावहारिक दृष्टिकोण को दर्शाया ।कार्यक्रम के अध्यक्ष सुमन्तो बिस्वास सर ने शिक्षकों के सम्मान में कहा कि शिक्षक शब्दों, कार्यों और कृतियों से ही न केवल विद्यार्थियों को प्रेरित करते हैं, बल्कि प्रदर्शन और विचारशीलता के उच्च स्तर पर ले जाते हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और शिक्षक सम्मान कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष करने की सलाह दी ताकि शिक्षकों की प्रतिभा का सम्मान हो सके यह प्रथम प्रयास जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल में उत्कृष्ट शिक्षक समारोह के रूप में हुआ जो अत्यंत सराहनीय था। सिटीकोऑर्डिनेटर श्रीमती कल्पना मैम ने शिक्षकों को ज्ञान के दीपक और जीवन के मार्गदर्शक के रूप मे बताया। सहोदय सेक्रेटरी श्रीमती सोनाली सिंह मैम ने अपने उद्बोधन में शिक्षा की गुणवत्ता के महत्व पर प्रकाश डाला व गुरुकुल स्कूल प्रिंसिपल संतोष सर ने सुदृढ़ शिक्षा प्रणाली को एक जागरूक समाज की नींव बताते हुए शिक्षा व शिक्षक के महत्व को उजागर किया। जय भारत विद्यालय प्राचार्या श्रीमती गुरमीत कौर धनजल मैम ने शिक्षकों की समर्पित सेवाओं के सम्मान में प्रेरणादायी शब्द कहें यह कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या के मार्गदर्शन, शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग व विद्यालय अध्यक्ष अशोक कुमार गट्टानी, संचालक अजय गट्टानी, प्रबंधक हर्षित गट्टानी के दिशा निर्देशन में अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।












