News

रक्तदान आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश दिया – इंजी. मंजूषा पाटले

स्व. इंजी. ओपी सोनी सहित अन्य दिवंगत की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

जांजगीर-चाम्पा। मानव जीवन बचाने के उद्देश्य से बलौदा नगर के युवाओं द्वारा विगत वर्षों से संचालित रक्तदान अभियान को आज एक और बड़ी सफलता मिली। इंजीनियर स्व. ओमप्रकाश सोनी, यज्ञ कुमार सोनी, आकाश शराफ और विजय धीवर की पुण्यतिथि पर बुधवारी बाजार स्थित कसौंधन भवन में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 162 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। रक्त की कमी के कारण होने वाली मौतों का उल्लेख करते हुए आयोजकों ने बताया कि आज भी एनीमिया, सिकल सेल, थैलेसीमिया, कैंसर, किडनी रोग, और दुर्घटना के बाद आपात सर्जरी में तत्काल रक्त की जरूरत पड़ती है। समय पर रक्त न मिल पाने से कई मरीज अपनी जान गंवा देते हैं, इसलिए समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है।पिछले वर्ष बलौदा में एक दिन में 203 लोगों ने रक्तदान किया था। आयोजन समिति ने कहा कि रक्तदान किसी दिखावे का कार्य नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सावधानी के साथ किया जाने वाला पवित्र दान है। जरूरतमंद मरीजों तक रक्त आसानी से पहुँचे, यही प्राथमिकता होनी चाहिए। दिवंगत इंजीनियर ओमप्रकाश सोनी को याद करते हुए समाजसेवियों ने कहा कि वे सहज, सरल, मिलनसार एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य थे। उनके साथ अन्य तीनों दिवंगत युवाओं की स्मृति में आयोजित इस शिविर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, बलौदा इकाई के सहयोग से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रक्तदान चला।
रक्तदान प्रक्रिया हंसवाहिनी ब्लड बैंक बिलासपुर एवं एकता ब्लड बैंक बिलासपुर की टीम द्वारा संचालित की गई। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और रामदरबार का तैलचित्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेविका इंजीनियर मंजूषा पाटले ने दिवंगत युवाओं के परिवारों को साधुवाद देते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है और इस आयोजन ने समाज में सकारात्मक संदेश दिया है। उन्होंने चारों दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को सफल बनाने में लव देवांगन, संकेत कांसकार, कोहिनूर तिवारी, दीपक केवंट, शिवाजी अग्रवाल, रोमेश कटकवार, पवन यादव, संदीप श्रीवास, पार्षद राजकुमार कंवर, अंकित कटकवार, विजय सारथी, करण धीवर, वाशु साहू, ओपी सोनी फ्रेंड्स क्लब के सदस्य, नगरवासी एवं राजा परिवार बलौदा का विशेष सहयोग रहा।

Back to top button