News

बिजली विभाग जांजगीर वृत्त द्वारा चलाया जा रहा बिजली बिल वसूली अभियान

अकलतरा क्षेत्र के 196 उपभोक्ताओं का काटा गया विद्युत कनेक्शन

हरीश कुमार राठौर
जांजगीर-चाम्पा। अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग जांजगीर वृत्त द्वारा बिजली बिल वसूली हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पिछले दिनों अकलतरा क्षेत्र के 196 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए थे। जिनमें से 130 उपभोक्ताओं से 33 लाख रुपए की राशि वसूल की गई थी। इसी कड़ी में 12 दिसम्बर को अधीक्षण अभियंता के निर्देश के परिपालन  में अकलतरा संभाग अंतर्गत अकलतरा उप संभाग में संभाग स्तर पर मास डिस्कनेक्शन किया गया। जिसमे  संभाग के सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं से साथ  कुल 10 टीम का गठन किया गया। कुल 849 बकायादार उपभोक्ताओं की सूची जिनकी राशि 117.00 लाख की दी गई। 43 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया जिसकी राशि 7.26लाख है। कुल 89 उपभोक्ताओं से 16.09 लाख की वसूली की गई। विदित हो कि अकलतरा क्षेत्र के 41 हजार सक्रिय उपभोक्ताओं से 61 करोड़ का विद्युत बिल बकाया है उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल भुगतान में रुचि नहीं दिखाई जा रही है इस कारण उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। विद्युत कनेक्शन काटने व टीमों का गठन कर डोर टू डोर विद्युत कनेक्शन काटने की यह दूसरी करवाई थी वर्तमान में 2 माह से अधिक दिनों तक विद्युत बिल का भुगतान न करने पर  कनेक्शन काटे गए  उपभोक्ताओं से अपील किया जाता है कि कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए समय पर अपने विद्युत बिल का भुगतान करें, विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही ऐसे उपभोक्ता जो कई महीनो से विद्युत बिल का भुगतान  नहीं किए हैं, विद्युत लाइन की चोरी कर रहे हैं दूसरे कनेक्शन से विद्युत कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं, मीटर बाई पास कर विद्युत की चोरी कर रहे हैं के  विरुद्ध, पंचनामा, एफआईआर, चोरी हेतू कानूनी कार्रवाई की जावेगी।
Back to top button