News

डीपीओ अनीता अग्रवाल के दावों की हवा निकली, जबरन पंचायत प्रस्ताव लेकर कागज़ों में बना रहे ‘बाल विवाह मुक्त जिला’

डीपीओ अनीता अग्रवाल के दावों की हवा निकली, जबरन पंचायत प्रस्ताव लेकर कागज़ों में बना रहे ‘बाल विवाह मुक्त जिला’

जांजगीर-चांपा जिले में बाल विवाह रोकथाम को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली डीपीओ अनीता अग्रवाल की हकीकत एक बार फिर सामने आ गई है। ग्राम बारगांव में 17 साल 6 माह की नाबालिक बालिका का विवाह होने की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और विवाह रुकवाया। परिवार ने लिखित सहमति देकर विवाह रोकने की बात भी मानी।इसके बाद गांव में जागरूकता बैठक और हेल्पलाइन 1098 का दीवाल लेखन किया गया, लेकिन यह घटना जिले में बढ़ते नाबालिक विवाहों का एक और उदाहरण बन गई है।इधर, विभागीय स्तर पर डीपीओ द्वारा जबरन पंचायतों से प्रस्ताव पास कराकर कागजों में बाल विवाह मुक्त जिला का खेल खेला जा रहा है।जमीन पर लगातार नाबालिक शादी के मामले मिल रहे हैं, जबकि रिपोर्टों में सब कुछ ‘शत-प्रतिशत सफल’ दिखाया जा रहा है।अधिकारी कागजों में रिकॉर्ड बनाने में जुटे हैं, लेकिन हकीकत बार-बार विभागीय दावों को कटघरे में खड़ा कर रही है।

Back to top button