News

दाता वहीं हैं जो दान देते-देते स्वयं निर्धन हो जाये – पंडित पवन चतुर्वेदी

खोखरा के आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक एवं सभापति

जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खोखरा के आदर्श नगर भाठापारा के माँ जानकी निवास में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण के सातवें दिवस जांजगीर-चाम्पा विधायक ब्यास कश्यप एवं जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभापति राजकुमार साहू शामिल हुए, जिनके द्वारा ब्यास पीठ का आशीर्वाद ले, विधिविधान से पूजा-अर्चना किया गया। व्यास पीठ पर विराजे पंडित पवन चतुर्वेदी ने सुभद्रहरण, कलियुग वृन्त्त्ता की कथा सुनाते हुए बताया कि सुभद्रा भगवान कृष्ण और बलराम की बहन थीं। बलराम चाहते थे कि सुभद्रा का विवाह दुर्योधन से हो, लेकिन कृष्ण और सुभद्रा की इच्छा अर्जुन से विवाह करने की थी। जब बलराम और अन्य यादव एक उत्सव के लिए द्वारका से बाहर गए हुए थे, कृष्ण की सहमति से अर्जुन ने सुभद्रा का हरण किया और उन्हें अपने साथ ले गए। यह घटना विवाह के उद्देश्य से थी, न कि किसी अनैतिक कार्य के लिए। बाद में, यादवों ने इस विवाह को स्वीकार कर लिया। कलियुग वृन्त्त्ता की कथा सुनाते हुए आचार्य श्री ने कहा कि कलयुग का प्रारंभ तब हुआ जब भगवान कृष्ण ने पृथ्वी से अपना मानव शरीर छोड़ कर वैकुंठ गमन किया। राजा परीक्षित की भूमिका: राजा परीक्षित (अर्जुन के पोते) के शासनकाल में कलयुग ने पृथ्वी पर प्रवेश की अनुमति मांगी। राजा ने उसे जुआ, शराब, व्यभिचार, हिंसा और सोने जैसी कुछ जगहों पर रहने की अनुमति दी। कलयुग में धर्म, सत्य, पवित्रता, क्षमा, दया, आयु, बल और स्मरण शक्ति की कमी हो जाती है। लोग पूजा-पाठ छोड़ देते हैं और अधर्म बढ़ता है। उन्होंने आगे की कथा सुनाते हुए कहा कि एक उदाहरण देते हुए कहा एक दाता के बारे बताया हुए दान देते-देते वह स्वयं निर्धन हो गया।
श्रीमद् भागवत महापुराण के आठवें दिवस श्री गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन, तर्पण, सशस्त्र धारा, महाआरती के साथ श्रीमद भागवत का समापन हुआ। आज कथा में श्रीमद्भागवत कथा में यजमान के रूप में कैलाश मंजू राठौर, विजय संध्या राठौर, राकेश सोमेश्वरी राठौर, दुर्गेश दीपिका राठौर बैठे हुए हैं, विधायक के साथ ग्राम के सरपंच राजेश राठौर, अरमान खान, कृष्णा प्रजापति मौजूद थे। आज के कथा सुनने वालों में कैलाश कश्यप, भावना कश्यप, हरीश राठौर, सीमा राठौर, महेश राठौर, वीरेंद्र राठौर, राजेश राठौर, आयान राठौर सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे।

Back to top button