News
बाल मेला शामिल हुए में जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं सभापति
अतिथियों द्वारा स्टॉलो का घूमकर किया गया अवलोकन

जांजगीर-चाम्पा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला महंत में 14 नवम्बर को बालदिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता मिरी एवं सभापति राजकुमार साहू अतिथि के रूप में शामिल हुए। विद्यालय प्रांगण में आयोजित बाल मेला में कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के स्कूली बच्चों द्वारा कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे, जहां अतिथियों द्वारा स्टॉलो का घूमकर अवलोकन किया गया। सभापति श्री साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए ने कहा कि चाचा नेहरू बच्चों से अत्यंत प्रेम करते थे, इसलिए उन्होंने अपना जन्मदिवस बच्चों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि बाल मेला जैसे आयोजन विद्यार्थियों में स्वावलंबन, नेतृत्व और रचनात्मकता की भावना विकसित करते हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में मनोरंजन की भावना उत्पन्न होती है जिससे विद्यार्थियों को जीवन की व्यवहारिक समझ आती है। बाल मेला में बच्चों द्वारा गुपचुप, चाट, बड़ा, समोसा, भजिया, झालमुडी, भेल, ठेठरी, खुरमी, चना चटपटी सहित कई प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का दुकान लगाकर बाल मेला का आनंद लिए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता मिरी, सभापति राजकुमार साहू सहित अतिथियों द्वारा स्कूली बच्चों द्वारा लगाए गए दुकानों में घूम घूमकर बने व्यंजनों को खरीदकर खूब खाए एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किए। इस अवसर पर सरपंच छतराम कश्यप, शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरविंद राठौर, पूर्व जनपद सदस्य राजेश कश्यप, प्राचार्य संतोष कश्यप, पंच महारथी कश्यप, रामनारायण श्रीवास, बुधराम कश्यप, सुखसागर, मयाराम नट, अमृत लाल कश्यप, माधोदास, विद्यालय के व्याख्याता रघुनाथ सिंह राठौर, धनंजय राठौर, लक्ष्मी नारायण सूर्यवंशी, श्रीमती रजनी साहू, विनीता जसवानी, वर्षा पैकरा, राकेश राजपूत, शिवप्रसाद शुक्ला सहित विद्यार्थियों में विशाल, युवराज, संतोषी, वैष्णवी, पूजा, राजेश्वरी, शालिनी,
दीपशिखा, बलदाऊ, हरिशंकर,भानुप्रताप सहित गांव के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के सभी बच्चे एवं शिक्षक शामिल हुए।











