News

पर्वतारोही अमिता श्रीवास को टर्नओवर प्रमोशन करने तृतीय वर्ग कर्मचारी ने किया छत्तीसगढ़ सरकार से मांग।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::अमिता श्रीवास अभी अभी बर्फीली यूटी कांगरी चोटी पर चढ़ाई कर जिला के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी एवँ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवँ जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्रिय ने कहा कि जांजगीर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। जिसके लिए जांजगीर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर्वतारोही अमिता श्रीवास को बिना विभागीय परीक्षा दिए सेक्टर सुपरवाइजर पद पर टर्नओवर प्रमोशन दिया जाना चाहिए। इसके लिए छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ शासन से मांग सम्बंधी पत्र शासन को प्रेषित करेगा।
अमिता ने अफ्रीका के तंजानिया स्थित किलिमंजारो की 5,895 मीटर ऊंची चोटी पर पहुंचने के बाद उन्होंने ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का संदेश भी दिया. अमिता का पर्वतारोहण कर ऊंचाईयां फतह करने का सपना आसान नहीं था, लेकिन कहते हैं कि सपने हमेशा बडे़ देखना चाहिए, तभी हम उसे हासिल कर सकते हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत अमिता ने बड़े सपने देखे और अपने हौसलों से उसे पूरा भी किया. उनका किलिमंजारो पर्वतारोहण का अभियान 4 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू हुआ था. 5 दिन की चढ़ाई के बाद अमिता 8 मार्च को सुबह 7ः45 बजे पर्वत के शिखर पर पहुंचीं. शिखर पर पहुंचने के बाद उन्होंने वहां भारत का झंडा फहराया और अपनी उपलब्धि के लिए सहयोगियों को याद किया. अब उनकी इच्छा माउंट एवरेस्ट को फतह करने की है । संघ की ओर से संतोष सिंह बेस मोहन यादव जयचंद राठौर राधेश्याम शर्मा कमलेश्वर दास वैष्णव यशवंत पटेल सतीश साहू भूपेंद्र सिंह अमर दास महंत पवन सिंह चंदेल टीकम चंद्रहास जीआर कर घनश्याम देवांगन संतोष श्रीवास तुलाराम कश्यप बरमन अमरनाथ बर्मन सुशील पटेल रमेश साहू रमेश पटेल रामकुमार साहू नरेश पटेल ने शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है।

Back to top button