News

आयुष्मान आरोग्य मंदिर महंत में पदस्थ कर्मचारियों पर जानलेवा हमला

भय से कर्मचारी कर रहे अनियंत्रित जगह स्थानांतरण की मांग

असामाजिक तत्व के खिलाफ नवागढ़ थाना में दर्ज है मामला

जांजगीर-चाम्पा। जिले के विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम महंत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं महिला स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौच की घटनाएँ लंबे समय से सामने आ रही थीं। महंत गांव के युवक ज्वाला किरण द्वारा आए दिन इस प्रकार की हरकतें की जा रही थीं, जिसकी सूचना पूर्व में ग्राम पंचायत एवं पुलिस थाना नवागढ़ सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर-चाम्पा को दी जा चुकी हैं। उस समय संबंधित युवकों को समझाइश दी गई थी तथा भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं करने का आश्वासन भी दिया गया था। इसके बावजूद विगत 18 नवंबर को उक्त युवक द्वारा इस पूरे मामले को व्यक्तिगत रंजिश के रूप में लेते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर के भीतर घुसकर ड्यूटी पर कार्यरत कमर्चारियों से जानलेवा हमला किया गया। घटना के समय महिला कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित थीं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। बीच-बचाव करने पर एक कर्मचारी का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना नवागढ़ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया गया था। साथ ही इस गंभीर घटना की जानकारी उच्च विभागीय अधिकारियों को भी तत्काल दी गई, किंतु अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक उनके द्वारा कोई ठोस संज्ञान या सुरक्षा संबंधी निर्देश नहीं दिए गए हैं। इस लगातार उत्पीड़न और जानलेवा हमले के कारण स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी तरह दहशत में हैं। उन्होंने लिखित रूप में प्रशासन को सूचित किया है कि वे उक्त संस्था में कार्य नहीं कर पाएंगे और अन्यत्र कार्य के लिए स्थानांतरण की मांग किया गया था। स्वास्थ्य कर्मचारियों का यह स्पष्ट कहना है कि यदि उच्च अधिकारी तत्काल उचित कार्रवाई और सुरक्षा प्रबंध नहीं करते हैं, तो कर्मचारियों और महिला कर्मचारियों की जान एवं सम्मान पर गंभीर खतरा उत्पन्न होगा। प्रशासन की यह उदासीनता केवल कर्मचारियों के लिए ही नहीं, बल्कि ग्राम के लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर डालती है। समस्त ग्राम वासी भी इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया उक्त असामाजिक तत्व के खिलाफ ठोस कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और नहीं होने की स्थिति में हमारा अन्यत्र जगह स्थानांतरण किया जाए। अब देखना होगा कि उक्त मामला मीडिया में आने के बाद विभागीय अधिकारी इसमें क्या संज्ञान लेते हैं।

Back to top button