सामाजिक लोगों द्वारा मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना को लेकर एसपी से शिकायत
कार्रवाई की मांग को लेकर पूरा परिवार ने लगाया न्याय की गुहार

जांजगीर-चाम्पा। पूर्व रंजिश पर सामाजिक लोगों द्वारा सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ित कर गाली-गालौच एवं मारपीट कर, दबाव बनाकर थाना सारागांव से सांठगांठ कर थाना प्रभारी से मारपीट कराये जाने व रिपोर्ट दर्ज नहीं किये जाने के विरूद्ध प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय के गुहार लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अपने लिखित ज्ञापन में सारागांव निवासी मुरारी लाल पिता पुसाऊ राम सूर्यवँशी ने बताया कि मैं सारागांव में पूरे परिवार के साथ सुखपूर्वक निवास करते चला आ रहा हूँ 3-4 वर्ष पूर्व मेरे पुत्र परमेश्वर निधन होने पर ग्राम के सूर्यवंशी समाजिक व्यक्तियो द्वारा दबाव बनाकर मुझ पर झूठा गांजा बेचने का आरोप लगाकर मेरे पुत्र की दाह संस्कार, क्रियाकर्म किये जाने की एवज में चालीस हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया, जिसके भुगतान करने उपरांत मेरे पुत्र के दाह संस्कार, क्रियाकर्म किये जाने की अनुमति दी गई। पुत्र के क्रियाकर्म हो जाने के पश्चात् मुझ पर एक लाख दस हजार रूपये की अतिरिक्त मांग की गई, जिसे मैंने इंकार कर दिया और थाना सारागांव में 25 जुलाई 2024 को लिखित शिकायत दर्ज करवाया, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ग्राम सारागांव के केशव पिता परस 45 वर्ष, भोला पिता छतराम 40 वर्ष, लच्छी सूर्यवंशी पिता कामता प्रसाद 40 वर्ष, महारथी सूर्यवंशी पिता दासू 55 वर्ष जामन लाल सूर्यवंशी पिता परसराम सूर्यवंशी 40 वर्ष, गणेश पिता प्यारे लाल 42 वर्ष, दिनेश पिता शनिलाल 40 वर्ष, छेदीलाल सूर्यवंशी पिता मनु 70 वर्ष, बृजलाल सूर्यवंशी पिता विसम्भर 40 वर्ष, ज्ञानदास पिता फेंगूदास 45 वर्ष, ओम प्रकाश पिता विश्वनाथ 56 वर्ष, बजरंग सूर्यवंशी पिता परस राम 50 वर्ष, छबि, गोलू पिता बोधराम 31 वर्ष सभी निवासी सारागांव द्वारा एक राय होकर मारपीट गाली गलौच किया जा रहा है एवं उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा थाना सारागांव में मेरे विरूद्ध गांजा बेचने की शिकायत किये जाने पर मेरे मकान पर कई बार थाना सारागांव द्वारा तलाशी ली गई है। जिसमें थाना सारागांव की पुलिस के द्वारा कोई भी गांजा प्राप्त नहीं हुआ है। मुझे फंसाने के लिये थाना सारागांव में ग्राम सारागांव के पार्षद व सामाजिक अध्यक्ष होने के नाते उपरोक्त व्यक्ति मेरे एवं मेरे परिवार के लोगो को महिलाओं को महिलाओं से पुरुषो को पुरुषो के माध्यम से मारपीट कर जाने से सारागांव में किये जाने पर थाना प्रभारी सारागांव सुभाष चौबे के द्वारा थाना परिसर में बैठाकर चप्पल एवं लाठी से मारपीट कर भगा दे रहे है। ग्राम में जाने से उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा जाने से मारने की धमकी दी जा रही है। विगत 8 दिसम्बर की सुबह 8-9 बजे उपरोक्त व्यक्ति लाठी एवं डण्डा लेकर मेरे घर में प्रवेश करके घर का घेराव कर मारपीट व गाली गलौज करने लगे।
थाना प्रभारी से भयभीत का आरोप
थाना प्रभारी सारागांव द्वारा किये जा रहे शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना से काफी भयभीत है, हमें थाना सारागांव द्वारा कभी भी किसी भी गंभीर अपराध में फंसाकर प्रताड़ित कर सकते है। पूर्व में भी उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा हमारे विरूद्ध धारा 307 के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का प्रयास किये जिसमें प्रार्थी को कोई भी चोंट नही पाये जाने के कारण उस पर अग्रिम कार्यवाही की जानकारी नहीं है।
———–










