नागरिक आपूर्ति निगम के प्लेसमेंट कर्मी तेज कुमार साहू को किया गया बर्खास्त
अपने आप को बचाने उच्च अधिकारियों का चक्कर काट रहे प्लेसमेंट कर्मचारी

रायपुर। विगत कई वर्षों से सारंगढ बिलाईगढ़ क्षेत्र में भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुके नान के प्लेसमेंट कर्मी तेज कुमार साहू पर कार्यवाही करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया और उनकी नियोक्ता कंपनी कॉल मी सर्विस को इसकी सूचना दे दी है ! चर्चा ये भी है की नान की तेज तर्रार प्रबंध संचालिका ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तेज कुमार साहू सहित 3 प्लेसमेंट कर्मियों की सेवा समाप्त की है जिसके बाद विगत दो दिनों से तेज कुमार साहू नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय चक्कर काट रहे हैं और आला अधिकारियों को तरह तरह के प्रलोभन दे रहे हैं। इधर जिला कलेक्टर ने तेज कुमार साहू के विरुद्ध जनदर्शन में प्राप्त शिकायत के लिए कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए है कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद हो सकता है भ्रष्टाचारी कर्मचारी सलाखों के पीछे रहे। विगत कई माहों से जिले के जनप्रतिनिधियों विक्रेताओं और आम जनता के द्वारा तेज कुमार साहू की सैकड़ों शिकायत की है , बर्खास्तगी के आदेश के बाद भी ये चर्चा सामने आई है कि तेज कुमार साहू उर्फ पप्पू ने कई विक्रेताओं को डरा धमका कर अपने समर्थन में पत्र लिखवाया है l जिले के जिला प्रबंधक घनश्याम कश्यप भी अपने चहेते वसूली कर्मी के बचाव में मुख्यालय रायपुर में डटे हुए हैं। मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति से अब तेज कुमार साहू उर्फ पप्पू और उसको संरक्षण देने वाले अधिकारी अब शीघ्र सलाखों के पीछे नज़र आयेंगे !










