News
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत 430 मरीजों का हुआ निशुल्क ईलाज साथ 150 लोगो काकिया गया लैब टेस्ट।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत आज जिले में कुल 430 मरीजो को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी गई, जिसमे 154 लोगो का लैब टेस्ट भी किया गया ।योजना के पहले दिन आज जांजगीर जिले के नगरीय निकायों में जांजगीर के वार्ड क्र 22 बस स्टैंड में 90 मरीजअकलतरा के वार्ड क्र 8 में 71, खरौद में सर्वाधिक 102, सारागांव में 85 तथा अड़भार में 82 लोगो ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया ।विदित हो कि कल योजना के विस्तार का राज्य स्तरीय शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था ।
इस योजना में एक चलता फिरता हॉस्पिटल मोबाइल मेडिकल यूनिट के रूप में संचालित किया जा रहा है जिसका लक्ष्य निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधाओ को नागरिकों तक पहचाना है ।













