News

डिग्री खरीदी, नौकरी पाई! आत्मानंद विद्यालयों में कथित भर्ती घोटाले की गूंज।

डिग्री खरीदी, नौकरी पाई! आत्मानंद विद्यालयों में कथित भर्ती घोटाले की गूंज

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ के आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। विभिन्न जिलों से मिल रही जानकारियों के अनुसार कई विद्यालयों में ऐसे शिक्षक कार्यरत हैं, जिनकी शैक्षणिक डिग्री और डिप्लोमा संदिग्ध बताए जा रहे हैं। आरोप है कि कुछ अभ्यर्थियों ने दलालों के माध्यम से दूसरे राज्यों से डिग्री-डिप्लोमा बनवाकर नौकरी हासिल की है।

सूत्रों के अनुसार कोरबा, रायगढ़, सक्ती और विशेष रूप से जांजगीर-चांपा जिले में इस तरह के मामलों की संख्या अधिक बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि विद्यालयों की स्थापना के शुरुआती दौर से ही कुछ फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर नियुक्तियां कर ली गईं। इन प्रमाण-पत्रों का संबंध शिलांग, पांडिचेरी, मेघालय सहित अन्य राज्यों के कुछ संस्थानों से बताया जा रहा है, जिन पर मोटी रकम लेकर डिग्री जारी करने के आरोप हैं।

जानकारी यह भी सामने आ रही है कि आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए 5 से 7 लाख रुपये तक की राशि ली गई। आरोप है कि इस पूरे नेटवर्क में दलाल सक्रिय हैं, जिनमें से कुछ का ठिकाना जांजगीर-चांपा जिले में बताया जा रहा है। डिग्री या डिप्लोमा नहीं होने की स्थिति में बाहर के राज्यों से दस्तावेज़ उपलब्ध कराए जाने की बात भी कही जा रही है।

यह मामला शिक्षा व्यवस्था से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील विषय माना जा रहा है। शिक्षा प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि आत्मानंद विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता की गहन जांच कराई जाए तथा बाहर के राज्यों से प्राप्त डिग्री-डिप्लोमा के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की सूची सार्वजनिक की जाए।यदि निष्पक्ष और सख्त जांच होती है, तो इस कथित फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

जांजगीर-चांपा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग और आत्मानंद विद्यालयों में फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर अपात्र लोगों को लाभ दिलाने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि सक्रिय दलालों की विभागीय मिलीभगत से नियमों को ताक पर रखा गया।इस मामले को लेकर जांजगीर-चांपा के कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। साथ ही संदिग्ध दलालों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जरूरत पड़ने पर जन आंदोलन का भी ऐलान किया है।

Back to top button