भाजपा बदले की राजनीति कर रही हैं – भूपेश बघेल
जिला जेल में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से मिलने पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री



सत्य की जीत होगी, हमें कानून पर पूरा भरोसा – भूपेश बघेल
जांजगीर-चाम्पा। जिला जेल जांजगीर में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। श्री बघेल विधायक से मुलाकात कर बाहर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा बदले की राजनीति कर रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी इस पूरे मामले में राजनीति कर रही है। कांग्रेस को न्यायपालिका पर हमें पूरा भरोसा है और हमें विश्वास है कि सत्य की ही जीत होगी और असत्य की हार होगी। उन्होंने यह भी कहा कि द्वेषपूर्ण भावना के चलते विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने मीडिया से चैतन्य बघेल के मामले में कहा कि उसे गिरफ्तारी के पहले पुलिस ने न तो नोटिस जारी किया और सीधे उठाकर जेल में डाल दिये। इसी तरह हमारे पार्टी के जैजैपुर विधायक विधायक बालेश्वर साहू के साथ हुआ, जैजैपुर विधायक न्यायालय में अपना बयान दर्ज करने गए थे और उन्हें षड्यन्त्र पूर्वक गिरफ्तार कर रिमाण्ड में जेल दाखिल कर दिए। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के मामले को लेकर सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि करीब पांच दिन पूर्व न्यायालय ने जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। इस कार्रवाई के बाद से ही जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, जिला कॉग्रेस कमेटी जांजगीर-चाम्पा के जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, दिनेश शर्मा, राईस किंग खूटे, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजीत साहू, कमलेश सिंह बाबा, किशोर साव, बंटी थवाईत, संदीप यादव, देवकुमार पाण्डेय, गुलाबुद्दीन खान, रविन्द्र शर्मा, शाश्वतधर दिवान, गौतम राठौर, नीखिल राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।












