बैंक की पहल जांजगीर में आयोजित होगा ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ शिविर, नागरिकों को अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों पर दावा करने में मिलेगी सुविधा।

बैंक की पहल जांजगीर में आयोजित होगा ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ शिविर, नागरिकों को अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों पर दावा करने में मिलेगी सुविधा

जांजगीर। भारत सरकार के वित्तीय समावेशन एवं नागरिक सशक्तीकरण के राष्ट्रीय अभियान ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ के तहत जांजगीर जिला मुख्यालय में दावा सुविधा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक, लीड बैंक कार्यालय जांजगीर द्वारा सभी बैंक एवं बीमा कंपनियों को आमंत्रित करते हुए सूचना जारी की गई है।
सरकार ने 4 अक्टूबर 2025 को इस अभियान की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य उन वित्तीय संपत्तियों (Unclaimed Financial Assets) का पता लगाना है, जिन पर दावा नहीं किया गया है—जैसे बैंक जमा, बीमा राशि, म्यूचुअल फंड, लाभांश और शेयर आदि—और नागरिकों को इन पर दावा करने में सक्षम बनाना है।इसी उद्देश्य से जांजगीर में 21 नवंबर 2025 को शुक्रवार के दिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कचरघट चौराहा स्थित सी-मार्ट मैदान में दावा सुविधा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में बैंक और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और नागरिकों को उनकी लंबित वित्तीय संपत्तियों के संबंध में जानकारी, जांच और दावा दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया में सहायता प्रदान करेंगे।लीड बैंक प्रबंधक ने बताया कि यह पहल नागरिकों तक उनकी वैध वित्तीय संपत्तियाँ सरल और पारदर्शी प्रक्रिया से पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सभी नागरिकों से शिविर में पहुंचकर इसका लाभ लेने की अपील की गई है।












