News

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर के शिवांश द्विवेदी को राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मिला कांस्य पदक।

दिनांक 04.08.2022 से 07.08.2022 को राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, जगदलपुर में आयोजित हुआ। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा व बस्तर के विद्यार्थीगण सम्मिलित हुये। ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जिसमें बिलासपुर संभाग के ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर के शिवांश द्विवेदी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस में सम्मिलित होकर अपने क्रीड़ा कौशल का प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता मे शिवांश द्विवेदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया एवं कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व अपने माता-पिता नाम गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की खेल शिक्षिका सुश्री किरण सिंह उनके सहायक के रूप में उपस्थित रही। शिवॉंस द्विवेदी को राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का कांस्य पदक के साथ मेरिट सर्टिफिकेट राज्य शासन से प्राप्त हुआ एवं राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उनका नाम प्रतीक्षा सूची व रिज़र्व श्रेणी में रखा गया है..
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल, प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह व समस्त स्टॉफ के द्वारा शुभाशीष प्रदान कर हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Back to top button