Friday, March 29, 2024
HomeNewsधान खरीदी में फर्जीवाड़ा प्रबंधक,ऑपरेटर सहित तीन के जुर्म दर्ज।

धान खरीदी में फर्जीवाड़ा प्रबंधक,ऑपरेटर सहित तीन के जुर्म दर्ज।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::रतनपुर क्षेत्र के चपोरा स्थित धान खरीदी केंद्र में 1678 क्विंटल धान और 11 हजार 176 बारदाना शार्टेज मिला है। सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष और समिति के सदस्यों ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है।
इस पर पुलिस ने जांच के बाद खरीदी केंद्र के प्रभारी, बारदाना प्रभारी और डाटा एंट्री आपरेटर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है।

रतनपुर क्षेत्र के कंचनपुर में रहने वाले शिवकुमार अरविंद आदिवासी सेवा सहकारी समिति चपोरा के अध्यक्ष हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 में समिति की ओर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की गई। इस दौरान खरीदी केंद्र में फड़ प्रभारी नरेंद्र जायसवाल, बारदाना प्रभारी प्रवीण कुमार जोशी व डाटा एंट्री आपरेटर पवन कुमार थे। तीनों ने मिलकर 1678 क्विंटल धान और 11 हजार 176 बारादान की हेराफेरी की है। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद समिति के अध्यक्ष ने मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की। इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

जानलेवा हमले के बाद फरार आरोपित गिरफ्तार

सिरगिट्टी पुलिस ने जानलेवा हमले के बाद फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से तलवार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। सोमवार की सुबह गणेशनगर चुचुहियापारा में रहने वाली चांदनी मिरी ने मारपीट और हत्या के प्रयास की शिकायत की थी। पीड़िता ने बताया कि रविवार की रात वे अपने घर में थीं। रात दो बजे मोहल्ले में रहने वाले आकाश बघेल और उसका भाई दीपक बघेल उनके घर के सामने गाली-गलौज करते हुए हंगामा कर रहे थे।

चांदनी के पति बृजेश मिरी ने इसका विरोध किया। इस पर दोनों भाइयों ने मिलकर बृजेश से विवाद किया। इसी बीच दीपक ने तलवार से हमला कर दिया। हमले में बृजेश को गंभीर चोटे आई थी। स्वजन उसे अस्पताल लेकर गए। सोमवार की सुबह चांदनी ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित युवकों की तलाश कर रही थी। मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि आरोपित तिफरा सब्जी मंडी के पास छिपे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तलवार जब्त कर लिया है। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular