Friday, March 29, 2024
HomeNewsविधायक चंदेल के प्रयास से दिन में चलने वाले भारी वाहनों पर...

विधायक चंदेल के प्रयास से दिन में चलने वाले भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध,विधायक चंदेल से क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: क्षेत्र के विधायक एवं छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के सतत प्रयास से जांजगीर-नैला के मुख्य मार्ग में सौकड़ों की संख्या में चलने वाले ट्रेलर, डम्फर व भारी वाहनों पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया है। अब यह वाहन दिन में बंद हो गया है। इसमें आम जनता को राहत मिली है। विधायक चंदेल द्वारा पिछले दिनों लम्बे समय से जनहित में शासन व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया था। अनेकों बार शासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठकर जनता को होने वाले इस परेशानी से अवगत कराया तथा जांजगीर-नैला शहर में चलने वाले सभी भारी वाहनों टेलर, डम्फर पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की, साथ ही उन्होंने रेल्वे के उच्च अधिकारियों से मिलकर कोल सायडिंग को बंद कराने की मांग भी मांग किया था। इस संबंध में अनेकों बार उच्च अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष भेटकर व पत्र लिखकर उन्हे अवगत कराया गया था। उन्होंने प्रशासन को अगाह किया था कि लगातार बड़े व भारी वाहन चलने से क्षेत्र में जानलेवा दुर्घटनाएं घटित हो रही है, अनेक लोगों की जाने जा अब तक जा चुकी है, इसके साथ प्रदूशण से शहर सराबोर होते जा रहा है। उन्होंने प्रशासन को परिवर्तित मार्ग का सुझाव भी दिया था।
विधायक चंदेल से क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।
क्षेत्र के विधायक एवं छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल आज दिनांक 29 मई दिन रविवार को प्रातः 11ः00 बजे बूथ क्र. 78 में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे तथा बूथ की बैठक में शामिल होंगे। तद्उपरांत वे शाम 04:00 बजे ग्राम तागा में अम्बेडकर जयंती समारोह एवं महासभा सूर्यवंशी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिनांक 30 मई को जांजगीर-चाम्पा विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। दिनांक 31 मई को सुबह 11ः00 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किसानों के सम्बोधन को सुनेगे तथा 11ः30 बजे कृशि विज्ञान केन्द्र जांजगीर में प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन एवं किसान मेले के कार्यक्रम में षामिल होंगे तथा केन्द्र सराकर द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करेंगे। दिनांक 01 जून को डीएमएफ की बैठक में भाग लेंगे। वे दिनांक 2, 3 एवं 4 जून को जांजगीर-चाम्पा विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरा कार्यक्रम में भाग लेंगे। दिनांक 5 जून को प्रातः 10ः00 बजे क्षेत्र में आयोजित पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 04ः00 बजे ग्राम धुरकोट में धीवर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिनांक 5, 6 एवं 7 जून को क्षेत्र में आयोजित अनेक वैवाहिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular