Friday, April 26, 2024
HomeNewsप्रदेश में जिला की बेटियों ने बढाया मान 10 वीं और 12...

प्रदेश में जिला की बेटियों ने बढाया मान 10 वीं और 12 वीं में लहराया परचम। जिले में भी बेटी ही रही आगे।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::कोरोना काल में जिस तरह शिक्षा में व्यवधान पैदा हुआ था उसे निजात पाते हुए प्रदेश की बेटियों ने दसवीं और बारहवीं की रिजल्ट घोषित होते ही अपना लोहा मनवाया है 10वी में गीतू चंद्रा पिता मुरलीधर नेशनल कन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल डबरा 98% जिला में प्रथम स्थान एवं प्रदेश में तृतीय स्थान हासिल किया है दीपाली सूर्यवंशी पिता लखन लाल सरस्वती शिशु मंदिर नैला जांजगीर 97 .17% जिला में 2 रा प्रदेश में 8वां स्थान रहा इनके माता पिता गरीब परिवार से है पिता राज मिस्त्री का कार्य करते है जबकि माता आंगन बाड़ी में सहायिका पद पर कार्यरत है पिता ने बताया की मैं आठवीं तक पढ़ाई किया हूं और अपनी बेटी को प्रदेश में टॉप टेन पर आने से गौरवान्वित हूं इसका श्रेय मेरे बेटी की अथक प्रयास एवं गुरुजनों का ही है, जबकि किसी तरह विशेष सुविधा हमारे द्वारा नहीं दिया गया था वह पढ़ाई के साथ-साथ घर के कार्य में भी हाथ बंटाती रहती हैं डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने की चाहत है।

हर्ष तिवारी पिता तुलेश्वर नेशनल कन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल डभरा जिले में तीसरा प्रदेश में दसवें स्थान, खुशी यादव पिता संजय कुमार यादव ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल जांजगीर चांपा 96.83% जिला में चौथा प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है।

देखिए पुरा सूची

12 वी में रेणुका चंद्रा पिता खेमकरण चंद्रा 95.83/% संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल जैजैपुर जिला में प्रथम स्थान और राज्य तीसरा स्थान हासिल की है

, ज्योति पिता जीवनलाल शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरगहनी चांपा 95% जिला में द्वितीय प्रदेश में छठे स्थान पिता राजमिस्त्री है जबकि माता रोजी मजदूरी करती हैं इनके होनहार के परिचय पहले से ही मेधावी रही है जब इन्होंने दसवीं की पढ़ाई कर रही थी तो 93% लेकर आई थी मिथक तोड़ कर सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर टॉप टेन में जगह बनाई है और अपनी टॉप टेन में स्थान बनाने की श्रेय माता-पिता की मेहनत और संघर्ष को एवं गुरुजनों को दी है आगे डॉक्टर बनना चाहती है

चिराग अग्रवाल पिता प्रकाश अग्रवाल अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ति 94.40जिला में तृतीय प्रदेश में 9 वे स्थान हासिल की है जिला में चतुर्थ स्थान हासिल किया है।


जिला जांजगीर चांपा के छात्र छात्राओं को प्रदेश की मेरिट सूची पर स्थान बनाने वालो को जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाग द्विवेदी ने सम्मानित कर उन्हें हौसला अफजाई कर मिठाई खिला कर माता पिता सहित गुरुजनों बधाई दिए एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular