Thursday, April 25, 2024
HomeNewsछत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने रिजल्ट की डेट घोषित कर दी...

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने रिजल्ट की डेट घोषित कर दी है. 10वीं और 12वीं के नतीजे दोनों अलग-अलग घोषित किए जाएंगे।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::CGBSE 10th, 12th Result 2022 :आपको बता दे जानकारी के मुताबिक, 10वीं का रिजल्ट 14 मई को जारी किया जाएगा. 12वीं का रिजल्ट 12 मई को यानी कल घोषित किया जाएगा. हालांकि रिजल्ट (CGBSE Result Date) का समय अभी साफ नहीं किया गया है ।

स्कूलों से मूल मार्कशीट ( marksheet)ले सकते हैं

छात्र परिणाम के कुछ दिनों के बाद अपने स्कूलों से मूल मार्कशीट ले सकते हैं। मार्कशीट में विषयवार अंक, ग्रेड, व्यक्तिगत विवरण और अन्य महत्वपूर्ण विवरण( important) शामिल होंगे।

टॉप( top) करने वाले स्टूडेंट्स को हेलीकॉप्टर( helicopter) की सवारी

CGBSE 10th, 12th Result 2022 :परीक्षा में अच्छें अंकों से पास होने वाले स्टूडेंट्स को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ सीएम ने हाल ही में घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जाएगी।

इस साल करीब 8 लाख छात्र परीक्षा ( exam)में शामिल

CGBSE 10th, 12th Result 2022 :छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में इस साल करीब 8 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे.कक्षा 10 के लिए बोर्ड परीक्षा( board) 3 मार्च से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी।परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे के बीच आयोजित की गई थी। जो छात्र CGBSE कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रोल नंबर दर्ज करके परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular