Wednesday, April 24, 2024
HomeNewsजिला में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 875 लीटर कच्ची महुआ शराब...

जिला में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 875 लीटर कच्ची महुआ शराब के 3आरोपीयो को धर दबोचा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जिला जांजगीर-चांपा मे अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई
1.जप्त मदिरा- 875 बल्क लीटर महुआ शराब
2. कुल कायम प्रकरण=03
3. 34(2)=03।

सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश के द्वारा कलेक्टर जांजगीर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी आशीष कोसम के विशेष मार्गदर्शन में आज दिनांक 05-05-2022 जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ मे दहशत
■ दिनाँक 05/05/2022 को ग्राम पडरिया से आरोपी विष्णु सोनझरी से कुल 15लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया।
■ ग्राम अकलतरा से आरोपीया रुक्मणी वर्मा से कुल 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया।
■ ग्राम अमोदा से
आरोपी सूरज यादव से कुल 800लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)का प्रकरण कायम किया गया। जिले की ही नही अपितु सम्भवतः राज्य का सबसे बड़ा कच्ची महुआ शराब का प्रकरण जिसमे आबकारी विभाग ने मौके से आरोपी को भी धर दबोचा।
इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रो मे गश्त करते हुए आबकारी अधिनियम की अन्य धारा के तहत भी प्रकरण कायम किये गए।
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे व महेश राठौर के नेतृत्व मे संयुक्त गठित दल जिसमे वृत्त मुख्य आरक्षक एम.व्ही. दत्तात्रेय, राजकुमार कश्यप, आरक्षक रमन लाल नेमी, जयशंकर कमलेश, संतोष राठौर, राजेश सिंह क्षत्रिय, आबकारी स्टाफ भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular