
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::गौराव ग्राम सिवनी नैला में अक्षय तृतीया के महापर्व पर सिवनी कन्हाईबंद ब्राह्मण समाज द्वारा सिवनी में श्री धर्मेश्वर राधा कृष्ण मंदिर में सभी ब्राह्मण बालको का उपनयन संस्कार किया गया जिसमें दूरदराज से ब्राह्मण विप्र गण यहां पहुंचे हुए उपस्थित सभी जनों को निशुल्क उपनयन संस्कार कराया गया सभी का भोजन नाश्ता निशुल्क ब्राह्मण समाज द्वारा यहां उपलब्ध कराया गया जिसमें बाहर से आए सभी विप्र बंधु इस आयोजन से खुशी जाहिर किए और यहां हर वर्ष ऐसी आयोजन होते रहे करके बताएं आचार्य अमित मिश्रा जी ने बताया कि सिवनी में हमेशा ऐसा महान आयोजन करवाते रहते हैं यह हमारे सभी विप्र बंधुओं का विशेष सहयोग प्राप्त होता रहता है साथ में अचार्य अमित मिश्रा जी ने यह भी बताया कि हिंदू परंपरा के अनुसार मनुष्य जीवन को सार्थक बनाने के लिए 16 संस्कारों को अपने जीवन में अपनाना जरूरी है। इन्हीं संस्कारों में दसवां संस्कार है उपनयन संस्कार, जिसे जनेऊ संस्कार और यज्ञोपवीत के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस संस्कार को करने से बच्चे की न केवल भौतिक, बल्कि आध्यात्मिक प्रगति भी अच्छी तरह से होती है। इस संस्कार में शिष्य को गायत्री मंत्र की दीक्षा मिलती है। इसके बाद उसे यज्ञोपवीत धारण करना होता है। अपनी-अपनी शाखा के मुताबिक वह वेदों का अध्ययन भी करता है इस आयोजन समिति में आचार्य अमित मिश्रा शैलेंद्र पांडे प्रवीण मिश्रा ओम प्रकाश मिश्रा जय मंगल मिश्रा गोरे प्रसाद मिश्रा सनत पांडे सुमित पांडे अतुल मिश्रा उज्जवल पांडे सुधांशु मिश्रा संजय पांडे लक्ष्मी नारायण पांडे बजरंग प्रसाद मिश्रा एवं तमाम ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नागरिक कर इस आयोजन में अपना सभी सहयोग प्रदान किए।











