News

प्रदेश के युवा पीढ़ी को अपने आहार और संस्कृति के प्रति गौरव का एहसास कराना आवश्यक है रवि पाण्डेय।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::इसी वजह से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक मई मजदूर दिवस पर बोरे बासी खाने का आग्रह किया था’’ उक्त बाते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। प्रदेश सचिव ने आज मजदूर दिवस पर शांति नगर जांजगीर में ईंट भट्ठा के श्रमिक साथियो और बच्चों के साथ जमीन पर पंगत लगाकर बोरे बासी का आनंद लिया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ मेहनत कश लोगों का प्रदेश है, जो छत्तीसगढ़ की पावन भूमि को किसानो और मेहनत कश श्रमिको ने अपने परिश्रम के पसीने से उपजाऊ बनाया हैै। सरकार द्वारा हर साल 1 मई को इन्ही मेहनत कश श्रमिको के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मजदूर दिवस मनाया जाता है। उन्होने आगे कहा कि हर छत्तीसगढ़िया के आहार मे बोरे बासी का कितना अधिक महत्व है। गर्मी के दिनों मे बोरे बासी शरीर न केवल ठंडा रखता है बल्कि पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है। इसलिए हमारी आहार और संस्कृति के अनुरूप बोरे बासी का प्रतिदिन सेवन करे। इस अवसर पर पवन कश्यप, राकेश कहरा, महेश राठौर, रामानुज कश्यप, राम सजीवन कुम्हार, सलिक राम, शत्रुहन, राजकुमार, नमुलाल, बिज्जू, संतोष, देवानंद सूर्यवंशी, बशु, केशव, भूपेंद्र, दीपेश गणेश, सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे।

Back to top button