News

अंतर्जातीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश,करोड़ों के गांजा बरामद देखिए पूरा मामला।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का है, जहां से तीन अलग-अलग मामलों में कुल 22 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है।
करोड़ 67 लाख 77 हजार का सामान जप्त किया है। वहीं इस वारदात में शामिल कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जिले की नारकोटिक्स सेल को बड़ी सफलता मिली है। जिले में तीन अलग-अलग कार्रवाई में इतनी बड़ी गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। गौरेला थाना अंतर्गत विभाग को जानकारी मिली थी कि बड़ी मात्रा में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश की ओर गांजा तस्कर आ रहे हैं। इसी दौरान 12 चक्का ट्रक नम्बर OD19K2300 जो बिलासपुर की तरफ से आ रही है, जिसमें आरोपी ड्राइवर फिरोज खान निवासी राउरकेला और गिरीश यादव निवासी मरवाही गांजा परिवहन करते हुए ला रहे हैं जिसे करिआम RTO बैरियर में रोककर तलाशी लेने पर 20 किवंटल 30 किलोग्राम गांजा पाया गया, जिसकी कीमत 4 करोड़ 16 लाख आंकी गई है।

इसी प्रकार पेण्ड्रा थाना अंतर्गत आरोपी दौलत राम केवट गुल्लू निवासी जिला अनुपपूर, कुदरी बस स्टैंड में सफेद रंग की हौंडा कार CG10BE0258 में 2 किवंटल गांजा के साथ तस्करी करते हुए पकड़ा गया, जिसकी कुल कीमत 40 लाख रुपये, गाड़ी की कीमत 5 लाख रुपये सहित जप्त कर 20B NDPS ACT के तहत कार्रवाई हुई। तीसरा मामला मरवाही थाना अंतर्गत जिसमें मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आरोपी रामकुमार पटेल,शंकर चौहान, बद्री विशाल कश्यप, शिव कैलाश साहू,विशाल गोयल, बबलू साहू जिला बलौदाबाजार से टाटा सूमो CG10AG7450 में अवैध गाँजे को परिवहन करते हुए मरवाही दनीकुंडी के पास धर दबोचा गया, जिसमें 10 किलो गांजा पकड़ा गया जिसकी कीमत 2 लाख रुपये आंकी गई है।

Back to top button